By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2023
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह होने पर पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय ब्रम्हाने ने पीटीआई-को बताया कि यह घटना रविवार देर रात जावहर तालुका के खिरोदा गांव में हुई, जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी पर धारदार हथियार से कथित तौर पर हमला कर दिया तथा महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।