By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017
मुंबई। भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने आज कृषि ऋण माफी की एक बड़ी योजना की घोषणा की। इसके तहत प्रत्येक किसान का डेढ़ लाख रुपये तक का ऋण माफ होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस योजना की घोषणा की जिसके तहत किसानों को 34,000 करोड़ रुपये तक की राहत मिलेगी।
फड़णवीस ने कहा कि मराठा योद्धा शिवाजी महाराज के नाम से शुरू की गई इस योजना का लाभ 89 लाख किसानों को होगा और करीब 40 लाख कृषक ऋणमुक्त हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में किसान ऋण माफी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। इससे मुंबई समेत कई शहरों में सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हुई थी।