महाराष्ट सरकार ने होटल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहन नीति का समर्थन करने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने होटल और रेस्तरां उद्योग से राज्य की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति का समर्थन करने का आग्रह किया है। राज्य सरकार ने अपनी इस नीति के तहत 2025 तक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के 15 प्रतिशत वाहनों को ईवी में बदलने का लक्ष्य रखा है। राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य उद्धव ठाकरे ने शैले होटल्स के साथ बैठक के बाद कहा, इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में महाराष्ट्र को अग्रणीबनाने के मकसद से व्यापक ईवी नीति तैयार की गई है।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी, ऋण सहायता के लिए भारत के साथ बातचीत

उन्होंने कहा, मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी), बुनियादी ढांचा और प्रोत्साहन के साथ हम राज्य में ईवी के चौतरफा विकास को उत्सुक हैं। यह नीति निजी क्षेत्र के समर्थन के बिना पूरी तरह सफल नहीं हो सकती है। शैले होटल्स ने कहा कि वह 2025 तक अपने सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में तब्दील करने को प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

Karnataka Bypoll Results: संदुर में कांग्रेस आगे, शिगगांव, चन्नापटना में बीजेपी और जेडीएस को लीड

Punjab bypoll Results: AAP दो सीटों पर आगे, कांग्रेस एक सीट पर आगे

सर्दियों में कच्चा स्प्राउट्स खाना जहर के सामान है, हेल्थ को पहुंचाता नुकसान

अडानी बीजेपी के लाडली भाई, महाराष्ट्र के रुझानों पर बोले संजय राउत, ये जनता का फैसला नहीं, कुछ तो गड़बड़ है