Maharashtra Government Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने युवाओं के लिए शुरू की लाडला भाई योजना, जानिए डिटेल्स

By अनन्या मिश्रा | Nov 08, 2024

मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडला भाई योजना की शुरूआत की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसी साल जुलाई के महीने में इस योजना की शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत हर महीने युवाओं को निश्चित राशि देने का प्रावधान किया गया है। हालांकि इस योजना का लाभ पाने वाले युवाओं को कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। जिसके बाद ही यह राशि उनको दी जाएगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस योजना की सारी जानकारी देने जा रहे हैं।


जानिए कितना मिलेगा लाभ

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुरू की गई इस भाई योजना के तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने 8 हजार रुपए महीने दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को राज्य सरकार 10 हजार रुपए महीने देगी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election Manifesto: महायुति ने घोषणा पत्र जारी किया, बहनों को प्रति माह मिलेंगे 2100 रुपये

लाडला भाई योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।

आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

लाडला भाई योजना के लिए आवेदन को कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।

इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी फैक्ट्री में एक साल तक अप्रेंटिसशिप करना होगा।


6 महीने के इंटर्नशिप का मौका

बता दें कि लाडला भाई योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार के युवाओं को 6 महीने की इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा। जिससे कि उनको रोजगार के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इंटर्नशिप के साथ योग्यता के आधार पर युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।


12वीं पास- 6 हजार रुपये

डिप्लोमा- 8 हजार रुपये

ग्रेजुएट- 10 हजार रुपये

प्रमुख खबरें

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की

Maharashtra: महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी पड़ेगी भारी! नाराज CEC ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश