Maharashtra Government Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने युवाओं के लिए शुरू की लाडला भाई योजना, जानिए डिटेल्स

By अनन्या मिश्रा | Nov 08, 2024

मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडला भाई योजना की शुरूआत की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसी साल जुलाई के महीने में इस योजना की शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत हर महीने युवाओं को निश्चित राशि देने का प्रावधान किया गया है। हालांकि इस योजना का लाभ पाने वाले युवाओं को कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। जिसके बाद ही यह राशि उनको दी जाएगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस योजना की सारी जानकारी देने जा रहे हैं।


जानिए कितना मिलेगा लाभ

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुरू की गई इस भाई योजना के तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने 8 हजार रुपए महीने दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को राज्य सरकार 10 हजार रुपए महीने देगी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election Manifesto: महायुति ने घोषणा पत्र जारी किया, बहनों को प्रति माह मिलेंगे 2100 रुपये

लाडला भाई योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।

आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

लाडला भाई योजना के लिए आवेदन को कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।

इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी फैक्ट्री में एक साल तक अप्रेंटिसशिप करना होगा।


6 महीने के इंटर्नशिप का मौका

बता दें कि लाडला भाई योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार के युवाओं को 6 महीने की इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा। जिससे कि उनको रोजगार के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इंटर्नशिप के साथ योग्यता के आधार पर युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।


12वीं पास- 6 हजार रुपये

डिप्लोमा- 8 हजार रुपये

ग्रेजुएट- 10 हजार रुपये

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल