महाराष्ट्र सरकार ने झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास कार्यक्रम के लिये केंद्र से मांगी रियायत, हरदीप पुरी ने मामले में प्रपत्र सौंपने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में झुग्गी झोपड़ी के पुनर्विकास कार्यक्रम के लिये केन्द्र सरकार से कर रियायत दिये जाने की मांग की है।रियल एस्टेट उद्योग के संगठन नारेडको ने यह जानकारी दी है। नारेडको (पश्चिम) ने एक वक्तव्य में कहा है कि केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेन्द्र अवहद से इस मामले में एक प्रपत्र सौंपने को कहा है ताकि मंजूरी समिति में इस पर आगे विचार किया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,522 नए मामले, 187 लोगों की मौत

पुरी और महाराष्ट्र के मंत्री नेशनल रीयल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) के पश्चिमत क्षेत्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।यह कार्यक्रम नारेडको पश्चिम क्षेत्र के नये अध्यक्ष अशोक मोहनानी और पूर्व अध्यक्ष राजन बांडेल्कर का स्वागत करने के लिये आयोजित किया गया। पुरी इस मौके पर महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री द्वारा केन्द्र से महाराष्ट्र सरकार के झुग्गी झोपड़ी पनर्विकास कार्यक्रम में समर्थन मांगे जाने के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार