महाराष्ट्र सरकार मुख्य सचिव सुजाता सौनिक पर इस्तीफा देने का दबाव डाल रही: दानवे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार उसके फैसलों का विरोध करने के कारण मुख्य सचिव सुजाता सौनिक पर इस्तीफा देने का दबाव डाल रही है।

दानवे ने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को पत्र लिखकर यह दावा किया और मामले में जांच की मांग की। उन्होंने पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की है।

पत्र के अनुसार, दानवे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के फैसलों से असहमत होने के कारण वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पर इस्तीफा देने का दबाव डाला जा रहा है।

शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना- यूबीटी) के नेता दानवे ने कहा कि सुजाता सौनिक एक ईमानदार अधिकारी हैं, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के ‘‘कट और कमीशन के चलन’’ को बर्दाश्त नहीं करतीं।

दानवे ने अपने पत्र में दावा किया कि अगर सुजाता सौनिक इस्तीफा देती हैं तो उनके पति एवं पूर्व मुख्य सचिव मनोज सौनिक को महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर वह इस प्रस्ताव को अस्वीकार करती हैं, तो मनोज सौनिक को फंसाए जा सकने की आशंका है।

शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि महिला आईएएस अधिकारियों वी. राधा और आई. ए. कुंदन को भी राज्य सरकार की नीतियों से असहमति जताने के कारण अलग-थलग कर दिया गया है। राज्य के आईएएस अधिकारियों में काफी असंतोष है। पत्र के अनुसार, उन्होंने इन मामलों में जांच की भी मांग की।

प्रमुख खबरें

Vin Diesel ने Dwayne Johnson के साथ झगड़े की अफवाहों को खारिज किया, गोल्डन ग्लोब्स के बाद साथ में शेयर की तस्वीर

China की उस्तादी को मिला करारा जवाब, 33 सीमा चौकियों को मोर्चे के करीब ले गयी ITBP, 6 नयी बटालियन भी तैनात

Indian Air Force | चीन- पाकिस्तान करते जा रहे हैं विमानों का परीक्षण पर परीक्षण, 15 साल पहले किया गया 40 Tejas का ऑर्डर हमें अभी नहीं मिला, वायुसेना प्रमुख ने जताई चिंता

Congress ने 50 साल 24 अकबर रोड़ से काम किया, अब 15 जनवरी से 9ए कोटला मार्ग होगा Congress Headquarters का नया पता