By अनुराग गुप्ता | Nov 15, 2019
मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर से सरकार गठन के लिए जारी कवायद तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने एक साथ बैठकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत ड्राफ्ट तैयार किया। इस बैठक के बाद तीनों पार्टियों के नेताओं ने एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर नीतीश ने कहा- और कोई रास्ता नहीं बचा था
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में दोबारा चुनाव ना हो इसलिए हमने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया है जिसे लेकर हम आगे जाने वाले हैं। आपको बता दें कि इस ड्राफ्ट पर अंतिम फैसला शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार का होगा।
इसे भी पढ़ें: न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के बीच हुई बैठक
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत तय हुआ है कि मुख्यमंत्री पद शिवसेना लेगी। जबकि राकांपा और कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा वो भी 50-50 फॉर्मूले के तहत। जिसका साफ मतलब है कि ढाई-ढाई साल के लिए राकांपा और कांग्रेस के नेता को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानपरिषद अध्यक्ष शिवसेना का होगा तो विधानसभा अध्यक्ष पद कांग्रेस को मिलेगा।