By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2024
महाराष्ट्र के बुलढाणा में वर्ष 1987 में एक बाघ का शिकार करने और उसके दांत गले में पहनने का दावा करने वाले शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वन विभाग ने शनिवार को दांत वाली माला जब्त कर ली।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विधायक पर वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बाघ के कथित दांत को फोरेंसिक पहचान करने के लिए भेजा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गायकवाड़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना गुट के नेता हैं और उन्होंने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बाघ का शिकार करने का दावा किया था।
उप वन संरक्षक (बुलढाणा संभाग) सरोज गवास की ओर से जारी बयान के अनुसार बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर दावा किया कि 1987 में उन्होंने बाघ का शिकार किया था और वह उसकी दांत अपने गले में पहन रहे हैं।