By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025
महाराष्ट्र में ठाणे शहर के पंचपखड़ी इलाके में मंगलवार देर रात एक आवासीय इमारत के परिसर में आग लगने से चार मोटरसाइकिल और एक कार जलकर खाक हो गयी। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि चंदनवाड़ी में महादेव मंदिर के सामने स्थित नव-रामराज्य सोसायटी में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब ढाई बजे मिली, तीन बजे तक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।