Maharashtra Election 2024: छोटी पार्टियों पर शरद पवार ने जताया भरोसा, विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु

By रितिका कमठान | Jun 17, 2024

महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। गठबंधन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद विरोधी दल ने उत्साह के साथ काम करने में जुट गए हैं। वहीं लोकसभा चुनाव में आए नतीजे के बाद छोटी पार्टियों भी उत्साह से भर गई हैं। छोटी पार्टियों ने फैसला किया है कि अब वह इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देगी। 

 

इसी कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने एनसीपी शरद पवार अच्छा के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात कुछ दिनों पहले ही की है। सीपीएम ने महा विकास अधिकारी में सीटों के बंटवारे में सोलापुर मध्य और राज्य से 12 सीटें मांगी है। सीट बंटवारे को लेकर शरद पवार के साथ कुल 55 मिनट तक उनके आवास पर सीपीआईएम के नेताओं के साथ बैठक चली। इस बैठक में पूर्व विधायक नरसैया आदम, अशोक धवले, उदय नारकर सहित सीपीआई (एम) के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की।

 

सोलापुर सेंट्रल सीट पर भी हुई चर्चा 

इस बैठक में सीपीएम के नेताओं ने राज्य में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग रखी है। प्रणीति शिंदे जैसे ही सांसद बनी वैसे ही सोलापुर सेंट्रल सेट की मांग कम ने अपने हक के लिए कर दी है। 

 

विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज

महाराष्ट्र में इस वर्ष सितंबर से नवंबर के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल अक्टूबर 2024 में खत्म हो जाएगा। ऐसे में नई विधानसभा को लेकर हलचल तेज हो गई है। राज्य में सत्ता में आने के लिए सभी दल अपनी अपनी रणनीति बना रहे हैं। चुनाव को लेकर सभी लोगों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

प्रमुख खबरें

विजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर बढ़ा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के नतीजे अविश्वसनीय और अस्वीकार्य: चेन्निथला

दिल्ली कैपिटल्स के नए कोच सुर्खियों में आये बिना टीम के लिए काम करना चाहते हैं

किसानों के खिलाफ मामलों पर पुनर्विचार करेंगे,पर षड्यंत्रकारियों को नहीं बख्शेंगे:मुख्यमंत्री रेड्डी