Maharashtra Politic: शिवसेना विधायक का दावा, एकनाथ शिंदे ने फडणवीस मंत्रिमंडल में गृह मंत्रालय की मांग की

By रेनू तिवारी | Dec 07, 2024

शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भाजपा से गृह विभाग की महत्वपूर्ण मांग की है, जबकि विभागों के आवंटन पर बातचीत जारी है। शिंदे के एक सहयोगी गोगावले ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार 11 से 16 दिसंबर के बीच होने की संभावना है, जो राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले होगा, जो 16 दिसंबर से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होगा।

 

इसे भी पढ़ें: अलास्का के सबसे बड़े शहर के पास ज्वालामुखी के नीचे भूकंप ने चिंता बढ़ाई


रायगढ़ जिले के महाड से विधायक गोगावले ने कहा, "जब देवेंद्र फडणवीस (शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में) उपमुख्यमंत्री थे, तो उनके पास गृह विभाग भी था। साहेब (शिंदे) ने गृह विभाग की मांग की है और (विभाग आवंटन पर) बातचीत जारी है।"


यह पूछे जाने पर कि किससे मांग की गई है, गोगावले ने कहा कि शायद पीएम मोदी या गृह मंत्री अमित शाह से। महाड विधायक ने आगे कहा कि पिछली महायुति सरकार में शिवसेना के पास जो विभाग थे, उन्हें बदलने की कोशिश की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: सरकार समाज के हर वर्ग को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री मोदी


उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो दिनों में विभागों के बंटवारे पर बातचीत पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में शिंदे और अजित पवार के साथ शपथ ली।


इस समारोह में महायुति के शीर्ष तीन नेताओं के अलावा किसी अन्य नेता को पद की शपथ नहीं दिलाई गई। भाजपा, शिवसेना और एनसीपी महायुति गठबंधन के घटक हैं, जिसने पिछले महीने हुए चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटें जीती थीं।


प्रमुख खबरें

चिराग पासवान का बिहार पर अधिक फोकस, 2030 को लेकर जता दी अपनी बड़ी इच्छा

दिल्ली की अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले के तीन आरोपियों को बरी किया

राष्ट्रपति मुर्मू ने पंजाब बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया

मध्यप्रदेश के खरगोन में वाहन पलटने से दो लोगों की मौत, 20 घायल