Maharashtra: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2023

ठाणे। नवी मुंबई पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर उसके साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आरोपी ने 2018 में ‘सेल्स गर्ल’ के रूप में काम करने वाली पीड़िता से दोस्ती की। पीड़िता तब नाबालिग थी। कोपरखैरने थाने के एक अधिकारी ने पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कहा कि उसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया।

इसे भी पढ़ें: Kartavyapath : देश में बेहतर हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर, देश के विकास से जुड़ रहा राज्यों का हर कोना

पीड़िता अब 20 साल की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्तरां में आग लगने से छह लोग घायल

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों... रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

स्टालिन सरकार ने बजट में ₹ का सिंबल हटा किया तमिलों का अपमान? जानें कब-कैसे और क्यों इस चिन्ह को अपनाया गया था

BCCI Central Contract: रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ेगा असर