महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : फडणवीस और शरद पवार की रैली में बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2024

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के सुप्रीमो शरद पवार ने शुक्रवार को चुनावी रैलियों को संबोधित किया, जहां बेमौसम बारिश हुई।

फडणवीस ने सांगली में जबकि पवार ने कोल्हापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। फडणवीस ने पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब बारिश होती है तो जीत सुनिश्चित हो जाती है।

फडणवीस ने यह टिप्पणी पवार की2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान सतारा में की गयी टिप्पणी के संदर्भ में की। पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को घटित इस प्रकरण के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे और विपक्ष के दिग्गज नेता पवार को उन लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा मिली थी, जो उन्हें सुनने के लिए भारी बारिश के बावजूद वहां आए थे। उस समय अविभाजित राकांपा ने यह सीट जीत ली थी।

फडणवीस शुक्रवार को जब भाजपा के शिराला विधानसभा सीट के उम्मीदवार सत्यजीत देशमुख के लिए अपना भाषण शुरू करने वाले थे, तभी बारिश होने लगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अब सत्यजीत दादा की जीत पक्की है। यह पक्का है क्योंकि मैं बारिश में रैली कर रहा हूं।’’

पवार कोल्हापुर के इचलकरंजी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई। पवार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान जब मैं रैली में बोलना शुरू करता हूं तो बारिश शुरू हो जाती है। उसके बाद चुनाव के नतीजे सकारात्मक रहते हैं।

प्रमुख खबरें

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द

UCC में आदिवासी भाई-बहनों नहीं किया जाएगा शामिल, अफवाह फैला रही जेएमएम और कांग्रेस, Jharkhand में बोले Amit Shah

हरियाणा के किसानों को 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी : Nayab Singh Saini