महाराष्ट्र: पालघर में कार्बन मोनोऑक्साइड का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2025

महाराष्ट्र: पालघर में कार्बन मोनोऑक्साइड का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कार्बन मोनोऑक्साइड का इस्तेमाल करके कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के बंगले में कार्बन मोनोऑक्साइड के पांच सिलेंडर मिले हैं। उन्होंने बताया कि श्रेय अग्रवाल (27) ने गैस रिसाव से बचने के लिए खिड़कियों और दरवाजों को चिपकने वाले टेप से सील करने का काफी प्रयास किया था।

उन्होंने बताया कि श्रेय अग्रवाल का शव बुधवार शाम को बरामद किया गया। नायगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अग्रवाल ने हेलमेट पहना हुआ था और उसने बाहर एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें अंदर आने वाले किसी भी व्यक्ति से लाइट न जलाने तथा अन्य सुरक्षा निर्देशों के बारे में कहा गया था।

अधिकारी ने बताया, अग्रवाल ने खुद को कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर से बांध लिया था, जबकि उसके हाथ में दो सिलेंडर थे। उसने हेलमेट पहना हुआ था और सिलेंडर से जुड़ी नेबुलाइजर ट्यूब का इस्तेमाल करके मुंह से गैस अंदर ली थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Solar Eclipse 2025: 29 मार्च से इन राशि वालों की बदल जाएगी किस्मत, ये लोग बरतें सावधानी

Solar Eclipse 2025: 29 मार्च से इन राशि वालों की बदल जाएगी किस्मत, ये लोग बरतें सावधानी

थाईलैंड-म्‍यांमार में आई भूकंप से तबाही तो PM मोदी ने जताई चिंता, मदद के लिए बढ़ाया हाथ

TVK और DMK के बीच होगी 2026 की लड़ाई, तमिलनाडु चुनाव से पहले एक्टर विजय का ऐलान

Neem Karoli Baba: जीवन में अच्छे दिन शुरू होने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, जानिए क्या कहते हैं बाबा नीम करोली