बताया जा रहा है कि वर्तमान में केपी सिंह भदौरिया कंस्ट्रक्शन के द्वारा महीनों से लगातार यहां अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। लेकिन इस दौरान प्रशासन की नींद नहीं खुली, लेकिन जब रेत माफिया और कंपनी आमने-सामने आ गए तो दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस दौरान वहाँ उपस्थित फ्लाइंग स्कॉर्ट की टीम में शामिल दो आरक्षक गोली लगने से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि फ्लाइंग स्कोर्ट को अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी जिसके बाद यह टीम वहाँ पहुँची थी। जिसके बाद जिसमें दो आरक्षक घायल हो गए। वही घटना के बाद सेंवढ़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।