Madhya Pradesh : टोल नाके से फिसलकर गिरी महिला, ट्रक ने कुचला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2024

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बृहस्पतिवार को एक टोल नाके की 28 वर्षीय महिला कर्मचारी की काउंटर के पास फिसलकर गिरने के बाद ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मक्सी रोड पर कायथा गांव के पास टोल प्लाजा पर हुई।

टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज में पूजा राठौड़ एक ऊंचे प्लेटफॉर्म पर टोल कलेक्शन काउंटर की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। एक ट्रक के काउंटर के बगल से गुजरने के दौरान राठौड़ अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई।

इस दौरान ट्रक के पिछले पहिये उसके सिर के ऊपर से गुजर गये। कायथा थाना प्रभारी ज्योति दीक्षित ने बताया कि हादसे में महिला की मौत के बाद ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पीड़िता का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?