Madhya Pradesh: धार में ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2023

मध्य प्रदेश के धार में सोमवार को मुंबई-आगरा राजमार्ग पर गणेश घाट की ओर से आ रहे एक ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वाहनों की टक्कर से भीषण आग लग गई। धार के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने कहा, ‘‘यह घटना शाम को ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुई। ट्रक सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ता हुआ दूसरी तरफ की लेन में जा घुसा और कई वाहनों को भी टक्कर मार दी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दुर्घटना के कारण लगी भीषण आग ने तीन से चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो ट्रक चालक और एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना की वजह से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।’’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी