मध्यप्रदेश : बांध निर्माण के दौरान किये गये विस्फोट से उछले पत्थर, एक बच्ची की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2021

खंडवा (मप्र)। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के राजगढ़ गांव में एक बांध के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रविवार को किये गये विस्फोट से उछले पत्थरों से कथित रूप से 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पंधाना के ग्राम राजगढ़ में जहां बांध का निर्माण हो रहा है, ठेकेदार द्वारा विस्फोट कराने के दौरान उछले पत्थरों की चपेट में 12 वर्षीय लड़की आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: एम्स और सफदरजंग के डॉक्टरों ने मध्य प्रदेश के डॉक्टरों के समर्थन में निकाला मार्च

सिंह ने बताया कि विस्फोट से उछले पत्थर मृतक की बहन, जो घर के बाहर बैठी हुई थी,को भी लगे और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु खंडवा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंधाना पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार