By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017
मध्य प्रदेश में किसानों के प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने पांच किसानों की मौत की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा है कि घटना का ‘राजनीतिकरण’ करने वाले समुदाय के कल्याण को लेकर चिंतित नहीं हैं। मध्य प्रदेश के मंदसौर में ऋण माफी की मांग को लेकर किसान एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस की कथित गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद प्रदर्शन ने छह जून को हिंसक रूप ले लिया। क्षेत्र में अब भी तनाव व्याप्त है। सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मध्य प्रदेश की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाले देश और किसानों का कल्याण नहीं चाहते हैं।’’