Madhya Pradesh: सतना में इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

 मध्य प्रदेश के सतना शहर में एक इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार आधी रात को सिटी कोतवाली पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत एक बाजार में तीन मंजिला इमारत ढह गई।

कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी के अनुसार, इमारत ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जिसकी पहचान सतना जिले के सिंहपुर गांव के रहने वाले छोटेलाल कुशवाह के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कुशवाह का शव बुधवार तड़के मलबे से बाहर निकाला गया। नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, हादसे की चपेट में आए पांच लोगों को बचाया गया है। उन्हें चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

चौहान ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई, जब मंगलवार रात बाजार बंद होने के बाद इमारत के भूतल पर एक दुकान में नवीनीकरण का काम चल रहा था।

सतना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक गहलोत ने कहा कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इमारत में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं, जिसके बाद नगर निकाय, जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों के दल ने बचाव अभियान शुरू किया।

प्रमुख खबरें

बादली विधानसभा क्षेत्र में अवैध वसूली के करने के लिए बदनाम रहे हैं Jai Bhagwan Aggarwal, लगातार 3 बार जीता है चुनाव

Punjabi Bagh Flyover अगले सप्ताह खुल सकता है, इन रुट पर जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा

विधानसभा चुनाव में Ajay Maken पर होगी कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी, लगातार बीस कर चुके हैं राजौरी सीट पर राज

Zomato को लगा बड़ा झटका, इस व्यक्ति ने छोड़ा साथ