Khajuraho-Udaipur Train में लगी आग, इंजन से धुआं निकलता देख Gwalior स्टेशन पर में मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

By रेनू तिवारी | Aug 19, 2023

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास शनिवार को खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लग गई। इंजन से धुआं निकलते देख ट्रेन को सिथौली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह घटना ट्रेन के ग्वालियर से रवाना होने और सिथौली स्टेशन के पास पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद हुई। बाद में, झाँसी के जनसंपर्क अधिकारी ने स्पष्ट किया कि हालाँकि इंजन से धुआँ निकला था, लेकिन वास्तविक आग नहीं लगी थी और सभी यात्री सुरक्षित थे।

 

इसे भी पढ़ें: भले ही कोई पक्ष हो, नफरती भाषण देने वालों से कानून के तहत निपटें: उच्चतम न्यायालय


दो दमकल गाड़ियां और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा "सिथोली के पास ट्रेन संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में धुआं देखा गया। तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया और ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट-कैंटिलीवर) को बंद कर दिया गया। धुएं को नियंत्रित कर लिया गया है। ट्रेन को जल्द ही रवाना किया जाएगा।" दूसरा इंजन लगाकर गंतव्य तक पहुंचाया गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को इसके प्रभावों को लेकर अधिक सावधान रहना चाहिए : न्यायालय


कई यात्रियों ने दावा किया कि आग लगने के बाद ट्रेन दो घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। एक यात्री ने एएनआई को बताया, "आग के कारण हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन करीब दो घंटे से रुकी हुई है। अभी इंजन बदला जा रहा है। इसके बाद ट्रेन रवाना होगी।"


इससे पहले दिन में बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में भी ऐसी ही आग लग गई थी। ट्रेन के डिब्बों से धुआं निकलते देख दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।


एएनआई ने दक्षिण-पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी के हवाले से कहा सांगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के 2 घंटे बाद हुई। कोई हताहत या घायल नहीं। दमकल की गाड़ियां और विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए और स्थिति का आकलन कर रहे हैं। अधिक जानकारी प्रतीक्षा की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट

Rahul Gandhi Rally in Maharashtra| रैली में बोले Rahul Gandhi - इस सरकार ने धारावी को अडानी को सौंपा

नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से बनाया गया यौन संबंध बलात्कार है, हाईकोर्ट ने व्यक्ति की 10 साल की सजा बरकरार रखी

अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए पेरू पहुंचे जो बाइडन