Madhya Pradesh: वायुसेना का विमान भिंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2023

भिंड। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक विमान सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने फोन पर पीटीआई-को बताया, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़ें: Chandrababu ने आंध्र प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंका, महिलाओं, बेरोजगारों के लिए योजनाओं की घोषणा की

हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना पर बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वायुसेना के प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देंगे।

प्रमुख खबरें

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष सफलता की कई बुलंदियों को छूआ

Shalimar Bagh सीट को फतह करने उतरेगी कांग्रेस, दिल्ली का यह क्षेत्र अब तक रहा है कांग्रेस से दू

जानिए कौन हैं Raghuvinder Shaukeen? नांगलोई जाट सीट पर आप ने लगाया ने पुराने विधायक पर दांव

‘पुष्पा’ के निर्माताओं को पीड़ित परिवार से संपर्क करने के लिए जल्द कदम उठाना चाहिए था : Pawan Kalyan