‘राजनीतिक रूप से प्रेरित मामलों’ को वापस लेगी मध्य प्रदेश सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2019

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने भाजपा शासन के दौरान दर्ज किए गए ‘‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’’ मामलों को वापस लेने का बृहस्पतिवार का निर्णय किया और ऐसे मामलों की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

 

यह समिति पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान किसानों और अनुसूचित जाति के सदस्यों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के दौरान दर्ज किए गए मामलों की भी जांच करेगी। यह निर्णय देर शाम राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बैठक में किसानों की रिण माफी योजना के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गयी।

 

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया: कुमारस्वामी

 

बैठक के बाद खेल मंत्री जीतू पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैबिनेट ने पिछले 15 वर्ष में दुर्भावनापूर्ण इरादे से दर्ज राजनीतिक रूप से प्रेरित मामलों को वापस लेने का निर्णय किया है।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल