Madhya Pradesh Budget 2023 | शिवराज सरकार पेश करेगी बजट, चुनाव के मद्देनजर लोकलुभावन योजनाओं पर रहेगा जोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर इस बजट में लोकलुभावन योजनाओं पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि देवड़ा “कागज रहित बजट” पेश करेंगे। अधिकारी ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के लिए अधिशेष धन आवंटित किए जाने की उम्मीद है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अच्छी मांग से जनवरी में व्यक्तिगत ऋण वृद्धि 20.4 प्रतिशत परः RBI

उन्होंने कहा कि राज्य में पांच मार्च से लाडली बहना योजना शुरू की जाएगी। मध्य प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किए जाने की पूर्व संध्या पर जारी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 7.06 प्रतिशत की वृद्धि होने की बात कही गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को कहा कि राजकोष प्रबंधन और समावेशी विकास के कारण प्रदेश बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास