टिड्डी दल से नुकसान हुई फसलों के लिए किसानों को मुआवजा राशि देगी मध्य प्रदेश सरकार: मंत्री कमल पटेल

By दिनेश शुक्ल | May 25, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से परेशान किसानों के लिए राहत भरी खबर है। शिवराज सरकार में किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने घोषणा की है कि टिड्डी दल द्वारा किए गए फसलों के नुकसान का निरीक्षण करवा कर किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाएगा। मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा जिले के मसनगांव में ‍टिड्डी दल से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया।इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से किसानों को अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की 99 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में प्रारंभ हो गए रोजगारमूलक कार्य

मंत्री पटेल ने बताया कि टिड्डी दल के प्रकोप के कारण किसानों को होने वाले नुकसान का सर्वेक्षण कराया जाएगा। सर्वेक्षण का कार्य राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अमले का संयुक्त दल बनाकर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को अधिक मात्रा में नुकसान हुआ है उन्हें आरबीसी 6 (4 )के अंतर्गत मुआवजा देकर क्षतिपूर्ति की जाएगी। मंत्री कमल पटेल ने बताया कि राज्य स्तर से इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे।


प्रमुख खबरें

ट्रेन के हमसफर, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे चीफ जस्टिस, SC की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनाया पिता से जुड़ा रोचक किस्सा

बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, अब हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज

राजद्रोह का कानून खत्म हुआ या नए रूप में और मजबूत होकर आया है? HC ने BNS को लेकर की अहम टिप्पणी