मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाया टैक्स

By दिनेश शु्क्ल | Jun 12, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढा दिया है। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य के राजस्व संग्रहण में आई कमी तथा कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं  के लिए पेट्रोल एवं डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में एक-एक रुपए की वृद्धि कर दी है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार यह वृद्धि 13 जून शनिवार से प्रभाव में आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने केन्द्र सरकार को जीएसटी की दरें कम करने का दिया प्रस्ताव

इसके फलस्वरूप पेट्रोल एवं डीजल के दामों में 1-1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी। पहले पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 03.50 रुपए एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 02 रुपए था।  वृद्धि के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 4.5 रुपये एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 03 रुपये हो जाएगा। कर में इस वृद्धि से 200 करोड़ रूपये पेट्रोल से तथा 370 करोड़ रूपये डीजल से प्रतिवर्ष राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है।


प्रमुख खबरें

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह