मध्य प्रदेश सरकार चाइना एवं विदेश फटाखों के खिलाफ, देवी-देवताओं की फोटों वाले फटाखे रहेंगे प्रतिबंधित

By दिनेश शुक्ल | Nov 04, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार चाइना निर्मित फटाखों को लेकर सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि चाइनीज और अन्य विदेशी फटाखों के भंडारण, परिवहन, विक्रय या उपयोग को हम पूरी तरह प्रतिबंधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीनी अथवा अन्य विदेशी भंडारण, परिवहन, विक्रय या उपयोग पर विष्फोटक अधिनियम की धारा 9बी 1बी के अंतर्गत दो वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है जिसके अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वह स्वदेशी फटाखे बेंचे उन्ही का उपयोग करें, विदेशी फटाखों का उपयोग न करें। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लाएगी लव ज़िहाद के खिलाफ सख्त कानून

साथ ही फटाखों पर देवी-देवाताओं के फोटो भी प्रतिबंधित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवी-देवता हमारी श्रृद्धा और आदर के केन्द्र है और इसलिए ऐसे फटाखों की बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देवी-देवता के फोटो का उपयोग न करें। बेंचने वालों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उपयोग कर धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुँचाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय की बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली पर चाइना का समान लाइट, दीए न लेने की अपील  करते हुए कुम्हारों से दिए लेंने की भी अपील की। वही गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के लोग चाइना का सामान न खरीदकर लोकल से वोकल के मंत्र को अपनाकर स्वदेशी चीजें ही खरीदें। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा