मध्यप्रदेश : एमएएनआईटी परिसर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) परिसर में शनिवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह एमएएनआईटी परिसर के घनी झाड़ियों में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एमएएनआईटी का परिसर 650 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 100 एकड़ में घास, झाड़ियां और पेड़ हैं।

भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने पीटीआई- से कहा, ‘‘ हमें पूर्वाह्न 9.14 बजे आग लगने की सूचना मिली। पानी के तीन बाउजर (पानी का टैंकर) और दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। ’’ उन्होंने बताया कि आग अपराह्न करीब 2.30 बजे बुझा दी गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

CM Yogi को दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन हड़पने के लिए उठाया कदम

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र से भेजी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, आरोपी ने कबूला क्यों रची थी साजिश?

MUDRA लाभार्थियों से PM Modi ने कहा- 33 लाख करोड़ देश के लोग बिना गारंटी बदल रहे जीवन

Stock Market: टैरिफ के खौफ से उबरा शेयर बाजार, अब रिकवरी मोड में, सेंसेक्स 1200 अंक भागा