By अभिनय आकाश | Aug 27, 2019
कांग्रेस की गढ़ रही मध्यप्रदेश की गुणा लोकसभा सीट से कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव ने एक विवादित बयान दिया है। केपी यादव अशोक नगर में खराब फसलों की समस्या को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान एडीएम के ज्ञापन लेने नहीं आने की वजह से इतना नाराज हो गए कि उन्होंने शिवपुरी की महिला जिलाधिकारी (एडीएम) को लेकर विवादित बयान दे दिया।
मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि एसडीएस पूर्व सांसद के चरण चुंबन के लिए पहले हर गांव जाया करती थी। यादव ने कहा कि अगर एक सांसद खुद आया हो और वो ज्ञापन नहीं वे सकती हैं तो मैं सड़क पर बैठा रहूंगा क्योंकि इस जनता ने मुझे सांसद बनाया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में सिंधिया को हराने वाले केपी यादव पहले उनके सांसद प्रतिनिधि थे। यादव ने सवा लाख वोटों के अंतर से सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराया था।