सिंधिया को हराने वाले सांसद का विवादित बयान, SDM करती थीं सांसदों का चरण चुंबन

By अभिनय आकाश | Aug 27, 2019

कांग्रेस की गढ़ रही मध्यप्रदेश की गुणा लोकसभा सीट  से कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव ने एक विवादित बयान दिया है। केपी यादव अशोक नगर में खराब फसलों की समस्या को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान एडीएम के ज्ञापन लेने नहीं आने की वजह से इतना नाराज हो गए कि उन्होंने शिवपुरी की महिला जिलाधिकारी (एडीएम) को लेकर विवादित बयान दे दिया।

मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि एसडीएस पूर्व सांसद के चरण चुंबन के लिए पहले हर गांव जाया करती थी। यादव ने कहा कि अगर एक सांसद खुद आया हो और वो ज्ञापन नहीं वे सकती हैं तो मैं सड़क पर बैठा रहूंगा क्योंकि इस जनता ने मुझे सांसद बनाया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में सिंधिया को हराने वाले केपी यादव पहले उनके सांसद प्रतिनिधि थे। यादव ने सवा लाख वोटों के अंतर से सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराया था। 

प्रमुख खबरें

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

बायोहैकिंग क्या है? भारत में इसका प्रचलन कैसे बढ़ा?