मध्य प्रदेश कांग्रेस ने फसल बीमा योजना की तारीख 10 सितम्बर तक बढ़ाने की उठाई माँग

By दिनेश शुक्ल | Sep 01, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को पत्र लिखकर फसल बीमा योजना की तारीख 10 सितंबर 2020 तक बढ़ाने की मांग उठाई है। चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि अतिवृष्टि से पूरे मध्य प्रदेश के किसान बेहाल हैं। कई इलाकों के मार्ग मुख्य मार्ग से कट गए हैं और कोरोना कॉल में सार्वजनिक परिवहन संचालित नहीं है। ऐसे कठिन समय में सरकार के द्वारा दिनाँक 31 अगस्त 2020 तक फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख निर्धारित करने से प्रदेश के लाखों किसानों के लिए संकट का कारण बन गया हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि भीषण वर्षा के बीच आम किसान बैंकों तक कैसे पहुँच पाएंगे साथ ही उनसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक,खसरा - आदि की नकल जैसे दस्तावेजों को लाने की अनिवार्यता से आम किसानो को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।  चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के द्वारा कई स्थानों पर सीधे बीमा जमा करवाकर किसानों को राहत दी थी। उन्होंने माँग उठाई की प्रदेश सरकार किसानों के हित में कदम उठाते हुए उन्हें सीधी सहायता प्रदाय करवाने के साथ साथ फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख 10 सितम्बर 2020 तक बढ़ाई जावे जिससे कि किसानों को राहत मिल सके।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा