मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाथियों की मौत की जांच के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को राज्य के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में तीन दिनों में 10 हाथियों की मौत के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अभयारण्य के खितोली रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में चार जंगली हाथी मृत पाए गए थे जबकि बुधवार को चार और बृहस्पतिवार को दो की मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने हाथियों की मौत की जांच के लिए वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) अशोक बरनवाल और राज्य के वन बल प्रमुख (एचओएफएफ) असीम श्रीवास्तव को उमरिया जिले में भेजने का फैसला किया है। वे 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब