By दिनेश शुक्ल | Oct 28, 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने विधानसभा स्तर पर अलग-अलग यह संकल्प पत्र जारी किए हैं। अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने एक बार फिर सभी को मुफ़्त वैक्सीन देने का वायदा किया गया है। संकल्प पत्र के नाम से जारी किए गए भाजपा के इस घोषणा पत्र के मुख्य पेज से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो न होना चर्चा का विषय रहा। जारी किए गए संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के फोटो सहित विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी का चित्र लगाया गया है।
इस से पहले कांग्रेस अपना घोषणा पत्र वचन पत्र के नाम से जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रों सहित एक संयुक्त वचन पत्र 17 अक्टूबर को जारी किया था। जिसमें कांग्रेस ने रोजगार, किसान कर्जमाफी सहित कई वादे किए है। वही 10 दिन वादा जारी हुए भाजपा के संकल्प पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन सहित कई वादे किए है। भाजपा ने 10 बिन्दुओं के सतह अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से वादे किए है। जिसमें पिछले छह माह की शिवराज सरकार द्वारा लिए गए निर्णय भी शामिल है। जिसमें
संकल्प पत्र में स्थानीय मुद्दों के विकास के लिए अलग से कॉलम बनाया गया है, जिसमें राज्य के विकास की रूपरेखा बताई गई है। मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप-चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए भाजपा और कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। एक-एक विधानसभा क्षेत्र पर उसकी पैनी नजर है तो हर क्षेत्र के लिहाज से खास रणनीति पर काम किया जा रहा है। दोनों दलों का जोर बूथ स्तर पर है और इसके लिए जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।