दिल्ली नहीं, अब नोएडा में देख सकते हैं मैडम तुसाद म्यूजियम

By मिताली जैन | Aug 23, 2022

मैडम तुसाद म्यूजियम एक बेहद ही फेमस म्यूजियम है, जहां पर दुनियाभर की मशहूर हस्तियों के वैक्स स्टैच्यू रखे जाते हैं। यह उन सेलिब्रिटीज की कार्बन कॉपी होते हैं, जिन्हें देखकर असली व नकली में फर्क कर पाना काफी मुश्किल होता है। कुछ साल पहले तक मैडम तुसाद म्यूजियम केवल लंदन में स्थित था और इसलिए अधिकतर लोग इन वैक्स स्टैच्यू को केवल तस्वीरों में ही देख पाते थे। लेकिन बाद में लंदन की तर्ज पर इसे दिल्ली के कनॉट प्लेस में खोला गया। अब यह स्टैच्यू नोएडा के डीएलएफ मॉल में ओपन किया गया है। जहां पर लोग जाकर इन स्टैच्यू को देख सकते हैं और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं नोएड के डीएलएफ मॉल में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम के बारे में –


रखे गए हैं 50 वैक्स स्टैच्यू

सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में जिस मैडम तुसाद म्यूजियम को खोला गया है, उसमें करीबन 50 मोम के पुतले रखे गए हैं। इन वैक्स स्टैच्यू में सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के पुतले भी स्थित है। इन वैक्स स्टैच्यू को कुछ इस तरह बनाया गया है कि यह देखने में एकदम रियल नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत के यह हैं सबसे सुरक्षित बीच, बिना डर के पहनें बिकिनी

मनोरंजन ही नहीं खेल व संगीत जगत के सितारे भी हैं मौजूद

इस वैक्स स्टैच्यू की खास बात यह है कि यहां आने वाला कोई भी पर्यटक कभी निराश महसूस नहीं करता, क्योंकि यहां पर मनोरंजन, खेल, राजनीति और संगीत जगत के सितारों के स्टैच्यू आपको देखने को मिलेंगे। इस तरह आप बेहद आसानी से अपने फेवरिट सितारों को देख सकते हैं और उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं। कुछ मशहूर हस्तियों में अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोशांज, कैटरीना कैफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल और भगत सिंह के वैक्स स्टेच्यू मौजूद हैं। 


घूमने में कितना आएगा खर्च

नोएडा के डीएलएफ मॉल में तो एंट्री पूरी तरह से फ्री है, लेकिन इस म्यूजियम को देखने के लिए आपको टिकट खरीदनी होगी। जहां, बच्चों की टिकट के लिए आपको 760 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, व्यस्क लोगों की टिकट का किराया लगभग 960 है।   

   

- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत