राजकोट। कोलकाता नाइटराइडर्स के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कप्तान गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी क्रम में क्रिस लिन को उपर भेजने में बड़ी भूमिका अदा की। गंभीर ने ईडन गार्डंस में टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान लिन को बड़े शाट खेलते हुए देखकर यह फैसला किया।
सूर्य ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘कोलकाता में क्रिस लिन के केकेआर शिविर से जुड़ने के बाद कप्तान ने उन्हें बताया कि वह पारी का आगाज करेगा। इसलिये यह तुरंत में लिया गया फैसला नहीं था बल्कि रणनीति के तहत लिया गया फैसला था।''