CES 2025: लॉन्ची की गई 18K गोल्ड वाली लग्जरी स्मार्ट रिंग, कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 08, 2025

अमेरिका के लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में लग्जरी स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया गया है। बता दें कि, बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने इसे एक लग्जरी रिंग के रुप में लॉन्च किया गया है। यह हॉलमार्क वाले गोल्ड या सिल्वर से निर्मित किया गया है। यह कई फिनिश के साथ ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

इस रिंग में सभी फीचर्स को एड ऑन किया गया है, जो सभी स्मार्ट रिंग्स में होते हैं, जैसे कि फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (PPG), सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर और स्लीप इंडिकेटर। यह स्मार्ट रिंग कंपनी के स्मार्ट वियरेबल्स  की लाइनअप में उल्ट्राह्यूमन एयर के साथ जुड़ गई है।

उल्ट्राह्यूमन रेयर की कीमत


इस रिंग की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएगे। दरअसल, उल्ट्राह्यूमन रेयर की कीमत GBP 1,500 (करीब 1,61,000 रुपये) से शुरु होती है और GBP 1,800 ( करीब 1,93,000 रुपये) तक जाती है। आपको बता दें कि इस गोल्ड लग्जरी स्मार्ट रिंग को मध्य से पेरिस के प्रिंटेम्प्स और लंदन के सेल्फ्रिजेस में खरीदा जा सकता।  है।


उल्ट्राह्यूमन रेयर के स्पेसिफिकेशंस


यह लग्जरी स्मार्ट तीन फिनिश में उपलब्ध है जैसे कि रोज, डेजर्ट स्नो और ड्यून शामिल हैं। यह तीनों 18 कैरेट गोल्ड में उपलब्ध है। आपको बता दें कि भारत के भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा हॉलमार्क्ड है और यह लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) से स्वीकृति रिफाइनरीज से प्राप्त किया जाता है। कंपनी के अनुसार, डेजर्ट स्नो वेरिएंट 95% प्लेटिनम से बना है और यह PT950 प्लेटिनम से तैयार किया गया है। 


हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग का सेंसर मौजूद है


उल्ट्राह्यूमन रेयर रिंग में कई सेंसर मौजूद है, जो स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग भी करता है। इस रिंग में PPG सेंसर हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए और सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, इस रिंग में नींद, गतिविधि, हार्ट रेट, हार्ट वेरिएबिलिटी (HRV), त्वचा का तापमान, तनाव स्तर स्ट्रेस मॉनिटर भी है। 

प्रमुख खबरें

राजस्थान के प्रवासी समुदाय की 14 नयी स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाया जाए: मुख्यमंत्री शर्मा

बेंगलुरु में होमगार्ड जवान ने पत्नी, बेटी और भतीजी की हत्या की

Prabhasakshi NewsRoom: Pak-Afghanistan के बिगड़ते संबंधों के बीच तालिबान सरकार के विदेश मंत्री से दुबई में मिले भारतीय विदेश सचिव

मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के मामले में 3.36 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया