By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2019
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते आम्बेडकर नगर से दिल्ली के आनन्द विहार जा रही एक बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टककर मार दी। दुर्घटना में बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एसपी (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आम्बेडकर नगर से एक लग्जरी बस यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली के आनन्द विहार जा रही थी। शनिवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे सुरीर कोतवाली क्षेत्र के बाजना कट के निकट यह बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ चालान काटने की होड़ है, जनता की परेशानियों से किसी को लेना-देना नहीं
उन्होंने बताया, मौके पर ड्यूटी दे रहे एक्सप्रेस-वे ऑथोरिटी के सुरक्षा गार्ड लोकेश ने अपने दो अन्य साथियों जयदेव व धर्मवीर तथा जरेलया गांव निवासी अजीत व अन्य लोगों की मदद से घायलों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।’’ अधिकारी ने बताया कि घायलों को नोएडा के कैलाश अस्पताल तथा मथुरा के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर को लेकर कभी भी भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता हैं ‘‘अप्रत्याशित युद्ध’’: कुरैशी