Vistara Airlines| आज लग्जरी एयरलाइन भरने वाली हैं अंतिम उड़ान, कल से होगा नया नाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2024

फुल सर्विस एयरलाइन विस्तारा अब इतिहास के पन्नों में सिमटने वाली है। सोमवार को विस्तारा एयरलाइन अपनी अंतिम उड़ान पर रवाना होगी। मंगलवार से एयरलाइन एयर इंडिया समूह का हिस्सा होगी। दोनों एयरलाइन का विलय औपचारिक रुप से 12 नवंबर को होगा। इसके बाद भारतीय एयरलाइन कारोबार में फुल सर्विस एयरलाइन सिर्फ एक होगी।

 

बता दें कि अबतक विस्तारा एयरलाइन का संचालन संयुक्त रुप से टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस करेंगे। एयर इंडिया के अलावा सिंगापुर एयरलाइन की विस्तारा में 25.1 फीसदी की हिस्सेदारी है। दोनों एयरलाइनों के एक होने से यात्रियों को अपने यात्रा अनुभव में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विस्तारा का विलय भारत के विमानन उद्योग में विदेशी वाहकों के साथ संयुक्त उद्यमों के युग का अंत है।

 

एयरलाइन ने दिया आश्वासन

एयरलाइन ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि विस्तारा की उड़ान में उड़ान के अनुभव के मामले में काफी हद तक कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, अब इन उड़ानों को एयर इंडिया के नए फ्लाइट कोड से पहचाना जाएगा, जिसकी शुरुआत AI 2XXX से होगी। उदाहरण के लिए, विस्तारा की फ्लाइट UK 955 (दिल्ली से मुंबई) को AI 2955 के रूप में रीब्रांड किया जाएगा।

 

इसके अलावा, 12 नवंबर, 2024 से विस्तारा का क्लब विस्तारा एयर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स प्रोग्राम में विलय हो जाएगा। सभी सीवी पॉइंट्स, टियर पॉइंट्स और उपलब्ध वाउचर संबंधित फ्लाइंग रिटर्न्स अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और सदस्य अपना मौजूदा टियर स्टेटस बरकरार रखेंगे।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?