लखनऊ को मिल सकता है IPL की मेजबानी करने का मौका: सूत्र

By अनुराग गुप्ता | Mar 13, 2020

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बीसीसीआई की परेशानियां बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने आईपीएल के मैचों के आयोजन को अनुमति प्रदान नहीं की है। जिसका मतलब साफ है कि राजधानी में दिल्ली के मैच नहीं होंगे। हालांकि पिछले काफी समय से लखनऊ आईपीएल मैचों की मेजबानी करना चाहता था लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक कोई अनुमति प्रदान नहीं की थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का ऐलान, राजधानी में नहीं होंगे IPL के मैच

वहीं, भारत सरकार द्वारा 15 अप्रैल तक सभी प्रकार के वीजा रद्द किए जाने की वजह से विदेशी खिलाड़ी भारतीय जमीं पर आईपीएल मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। जिसके चलते फ्रेंचाइजियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबकि दूसरी तरफ आईपीएल 2020 को रद्द किए जाने की मांग उठ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएल बंद ग्राउंड में हो सकते हैं, जिसका मतलब है कि बिना किसी दर्शक के ही भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट प्रशासकों का कहना है कि अगर आईपीएल मैच बंद दरवाजों में ही आयोजित करना है तो वह कहीं भी हो सकता है। जिसका तात्पर्य साफ है कि लखनऊ को आईपीएल की मेजबानी करने का मौका मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: खाली स्टेडियम में IPL? मंत्रालय ने BCCI सहित NSF को भीड़ नहीं जुटाने का निर्देश दिया

यूपी सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही ऐहतियातन कदम उठाते हुए सभी स्कूलों को 22 मार्च तक के लिए बंद रखने को कहा है। प्रदेश सरकार ने जनता से अपील भी की है कि वह भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे और हाथ मिलाने की जगह, भारतीय परम्परा को अपनाते हुए नमस्ते कहने की आदत डाल लें। फिलहाल सरकार द्वारा एहतियातन कदम उठाए जाने से प्रतीत होता है कि दिल्ली सरकार की ही तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी आईपीएल मैचों की मंजूरी नहीं देगी। हालांकि अभी तक कोई आईपीएल का कोई भी मुकाबला लखनऊ में नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी