उपराज्यपाल ने की उमरान से मुलाकात , कहा- जम्मू कश्मीर सरकार उनके प्रशिक्षण का ध्यान रखेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2022

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यहां तेज गेंदबाज उमरान मलिक से मुलाकात की और कहा कि राज्य सरकार उनके प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में पहली बार चुने गये उमरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के बाद सोमवार को अपने जम्मू स्थित आवास पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर बड़ी संख्या में युवा प्रशंसक मलिक मार्केट स्थित उनके आवास पर आए और उनके साथ सेल्फी ली। 

 

इसे भी पढ़ें: रोहित-कोहली के फॉर्म पर खुलकर बोले सौरव गांगुली, वह भी इंसान हैं, गलतियां होंगी


वह अपने घर की बालकनी से भीड़ को हाथ हिलाते भी नजर आए। उमरान ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने हालांकि लगातार 95 मील प्रति घंटे के आसपास की रफ्तार से गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी। सिन्हा ने कहा, ‘‘पूरे देश को (उमरान पर) गर्व है। सरकार उनके प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगी।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार उन्हें नौकरी देगी, उन्होंने कहा, ‘‘खेल नीति में एक प्रावधान है और जब भी वह चाहेंगे सरकार उन्हें यह अवसर प्रदान करेगी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत