बतौर ओपनर ऋषभ पंत की इरफान पठान ने की सराहना, LSG कप्तान फ्लॉप हुए तो पूर्व क्रिकेटर को फैंस ने लिया आड़े हाथों

By Kusum | Apr 12, 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइंटस के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला खेला गया। जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे। हालांकि, वह एक बार फिर से फ्लॉप रहे, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 रनों की पारी खेली। वह बतौर ओपनर छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। वहीं उन्होंने लंबे समय बाद ओपनिंग की। 

 

लखनऊ के लिए मौजूदा सीजन में एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ओपनिंग करते हैं। लेकिन मार्श अपनी बेटी की तबीयत के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, जिस कारण पंत ने मार्करम के साथ लखनऊ की पारी शुरू की। पंत ने टी20 में 1108 दिनों बाद ओपनिंग की। वह इससे पहले 2022 में नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे। उस दौरान उन्होंने महज 11 रन ही बनाए  थे। वहीं पंत ने आईपीएल में आखिरी बार 2016 में ओपनिंग की थी। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एलएसजी ने पिछले साल मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, उन्होंने अब तक 6 मैचों की पांच पारियों में महज 40 रन ही बनाए।


मौजूदा सीजन में पंत की फॉर्म खराब चल रही है, वह पांचवीं बार फ्लॉप हुए तो पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को फैंस ने सोशल मीडिया पर लपेटे में ले लिया। दरअसल, इरफान पठान ने ओपनिंग कनरे के निर्णय का सपोर्ट किया था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि, ऋषभ पंत की क्षमताओं को देखते हुए टी20 में उनका ओपनिंग करना दीर्घकालिक रूप से गेम चेंजिंग कदम हो सकता है। पूर्व ऑलराउंडर के पोस्ट की कई लोगों ने आलोचना भी की। 


प्रमुख खबरें

PBKS vs KKR Highlights: रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, Punjab के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

PBKS vs KKR: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, किसी एक टीम के खिलाफ किया ये कमाल

ISL 2025: Mohun Bagan Super Giant जीती ट्रॉफी, फाइनल में बैंगलुरु एफसी को हराया

Rohit Sharma के नाम पर वानखेड़े में बनेगा स्टैंड, सचिन-गावस्कर के नाम पर भी है Stand