Punjab: लवप्रीत तूफान को अमृतसर जेल से किया गया रिहा, बवाल पर बोले मंत्री- लोगों को सरकार पर विश्वास होना चाहिए

By अंकित सिंह | Feb 24, 2023

भयंकर बवाल के बीच वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान जेल से रिहा हो गया है। अदालत के आदेश के बाद लवप्रीत तूफान को जेल से रिहा किया गया। पुलिस थाने में अमृतपाल के समर्थकों द्वारा हंगामे और उनकी रिहाई की मांग को लेकर जबरदस्त बवाल गुरुवार को किया गया था। उसके ठीक 1 दिन बाद अदालत का यह आदेश आया है। समर्थक लगातार लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को रिहा करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, जिस तरीके से अजनाला थाना में अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तोड़फोड़ की, उससे पंजाब की कानून व्यवस्था पर भी सवाल जरूर उठे है।

 

इसे भी पढ़ें: Bhindranwale 2.0: गृह मंत्री को दी थी धमकी, अलग खालिस्तान के निर्माण की करता है वकालत, कौन है अलगाववादी नेता अमृत पाल सिंह?


इन सब के बीच अजनाला कांड पर राज्य मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों को सीएम भगवंत मान पर विश्वास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पंजाब पुलिस के जवानों को सलाम करता हूं, जिन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान नहीं होने दिया और बिना बल प्रयोग के स्थिति को नियंत्रित किया। सरकार भीड़ में घायल हुए अपने कर्मचारियों के साथ है। समय आने पर लोग समझेंगे कि अजनाला में क्या हुआ था। 

 

इसे भी पढ़ें: Punjab: अमृतपाल समर्थकों का अमृतसर में भारी बवाल, तलवारों और बंदूक के साथ थाने पर हमला, दी यह धमकी


‘वारिस पंजाब दे’ नामक संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थक की रिहाई को लेकर बृहस्पतिवार को एक ‘चेतावनी’ जारी की थी। रूपनगर जिले में चमकौर साहिब निवासी बरिंदर सिंह के कथित अपहरण और पिटाई के मामले में अमृतपाल सिंह और उनके 30 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बरिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा था कि अमृतपाल सिंह के सहयोगियों ने उसका अजनाला से अपहरण कर लिया था और उसे अज्ञात स्थान पर ले गये जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा