2028 की मेजबानी के लिए भी तैयार हो सकता है लास एंजिलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

लास एंजिलिस। ओलंपिक 2024 लास एंजिलिस में लाने की बोली के अध्यक्ष केसी वासरमैन ने कहा है कि एलए 2024 कभी भी सिर्फ लास एंजिलिस या 2024 से नहीं जुड़ा है जो इसका संकेत है कि शहर 2028 ओलंपिक की मेजबानी का इच्छुक हो सकता है और पेरिस को 2024 खेलों की मेजबानी करने दे सकता है।‘सेवा करने का एक मौका’ शीषर्क के साथ कल जारी बयान में वासरमैन ने कहा कि जब शुरूआत में दोनों खेलों की मेजबानी एक साथ देने का विचार आया था तो लास एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद को 2024 या फिर कुछ नहीं जैसा अल्टीमेटम देने से बचा था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस रणनीति का इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि हमने सोचा कि आईओसी को यह बताना सही नहीं होगा कि क्या करना है और कैसे सोचना है।’’ वासरमैन ने कहा, ‘‘हम इससे कहीं बेहतर साझेदार हैं।''

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?