By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार रात मोटर साइकिल सवार अज्ञात लुटेरों ने घर जा रहे एक व्यापारी को लूट लिया। व्यापारी ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बलदेव थाना क्षेत्र के व्यापारी सुधीश अग्रवाल ने बताया है कि जब वह रात को घर जाने के लिए निकले, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें तमंचा दिखाकर पचास हजार की नकदी से भरा बैग लूट लिया।
घटना की जानकारी पाते ही कस्बे के कई व्यापारी थाने पर पहुंच गए और पुलिस की ढिलाई पर रोष जताने लगे। उन्होंने जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने और लूटपाट के माहौल पर रोक लगाने की मांग की।