मुंबई। बॉलीवुड पार्श्व गायक सोनू निगम, जो धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाने की वजह से विवादों में घिर गए थे, का कहना है कि लोगों को अब उस पर बात करना बंद कर आगे बढ़ना चाहिए। गायक (43) ने ट्विटर पर लिखा कि मामले को अब और तूल देने की जरूरत नहीं है। सोनू निगम ने ट्वीट किया, ‘‘दोस्तों, मेरे पक्ष या विपक्ष में, सहमति या असहमति में। मामले को और तूल देने की जरूरत नहीं है। भविष्य की ओर देखें और आगे बढ़ें। दुआएं .।'’
गायक ने सिलसिलेवार ट्वीट में धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल को गुंडागर्दी करार दिया था जिसके बाद कोलकता के मौलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। सोनू ने हाल ही में अजान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था।