भुवनेश्वर। प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने इंडोनेशिया ओपन पुरूष एकल का खिताब जीतने पर किदांबी श्रीकांत को बधाई देते हुए रेत की प्रतिमा बनायी है। पटनायक ने कहा कि दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी को शुभकामना देने के लिए उन्होंने पुरी बीच पर रविवार को छह टन बालू के इस्तेमाल से10 फुट लंबा रैकेट और कॉर्क बनाया। उन्होंने साथ ही एक शुभकामना संदेश भी अंकित किया है।
सुदर्शन ने कहा कि खिलाड़ी को बधाई देने के लिए उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया था। इसके जवाब में किदांबी श्रीकांत ने लिखा, 'आपको शुक्रिया। मैं याद के तौर पर इस तस्वीर को हमेशा रहूंगा।'