Loksabha Elections 2024| BJP ने लॉन्च किया चुनावी गीत, "मैं मोदी का परिवार हूं", विपक्ष पर भी वार

By रितिका कमठान | Mar 16, 2024

लोकसभा चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान होने में कुछ ही समय शेष बचा है। चुनाव की तारीखों की घोषणा का समय नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है। इसी बीच लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने एक गीत लॉन्च कर दिया है, जो खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में है। इस गाने के जरिए केंद्र सरकार सत्ता में आकर हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटती दिख रही है।

 

भाजपा ने शनिवार को ही नया सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम "मैं मोदी का परिवार हूं" रखा गया है। ये गाना पूरे तीन मिनट 13 सेकेंड का है। इस गाने में मोदी सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से लेकर उनकी सभाओं के दृश्यों को शामिल किया गया है। इस गाने में कश्मीर के युवाओं को भी दिखाया गया है।

इस गाने की एक और खासियत है कि ये सिर्फ एक या दो भाषा में नहीं बना है बल्कि इसे देश की हर भाषा में सुना जा सकता है। इस गाने के जरिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो में विपक्ष पर भी निशाना साधा है। उन्होंने इस गाने को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरा भारत, मेरा परिवार। गौरतलब है कि चुनावों से पूर्व कई राजनीतिक दल अलग अलग तरीकों से अपने एजेंडा से जनता को अवगत करवाते है। ऐसा ही एक तरीका है ये चुनावी गीत, जो भाजपा ने लॉन्च किया है। इस गाने के जरिए भाजपा की कोशिश है कि वो जनता तक सफलता के साथ अपनी बात पहुंचाए। जनता का वोट और उनका समर्थन हासिल करे। इसके लिए पार्टी अलग अलग तरीकों को अपना रही है। 

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर