अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बोले- बूंदी के विकास को लेकर प्रतिबद्ध

By अंकित सिंह | Dec 29, 2023

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा के पांच दिवसीय दौरे के तहत बूंदी सर्किट हाउस में आम जनता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बूंदी मेरा लोकसभा क्षेत्र है, मैं जब भी यहां आता हूं तो लोगों से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने का प्रयास करता हूं। मैं प्रयास करता हूं कि बूंदी का विकास कैसे हो। इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश के लोगों का आह्वान किया और उनसे विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को कहा।

 

इसे भी पढ़ें: भारत बदल रहा है, इस बदलाव में हमारा भी योगदान होना चाहिए: लोकसभा अध्यक्ष


स्पीकर बिरला ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्रवाल समाज के सामुदायिक भवन "अग्रोहा धाम" का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए अग्रवाल समाज शिक्षा और चिकित्सा सहित मानव सेवा के सभी क्षेत्रों में समर्पण और करुणा के साथ काम कर रहा है। आशावाद के साथ, बिरला ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, छत्तीसगढ़ राज्य बहुआयामी आर्थिक और सामाजिक विकास के नए रिकॉर्ड हासिल करेगा। उन्होंने राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सराहना करते हुए कहा कि उनका लंबा अनुभव, आसान कार्यशैली और जनता के बीच लोकप्रियता राज्य को आगे ले जायेगी।

 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: तीन क्रिमिनल लॉ बिल लोकसभा में पास, Amit Shah बोले- न्याय केंद्रित सिस्टम देंगे


स्वतंत्रता संग्राम में अग्रवाल समुदाय के योगदान का जिक्र करते हुए बिरला ने याद दिलाया कि अग्रवाल समुदाय ने अपनी पूंजी से देश के युवा क्रांतिकारियों को ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने में मदद की और स्वतंत्रता आंदोलन में मदद की। बिरला ने कहा कि देश के गांवों और कस्बों में समुदाय द्वारा बनाई गई धर्मशालाएं समाज के सभी वर्गों के लिए फायदेमंद होंगी।

प्रमुख खबरें

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब

BJP को 2244 करोड़...कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला, देख लें 2023-24 के फंडिंग के सारे आंकड़े

सोनिया गांधी के CWC की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं, प्रियंका गांधी को लेकर भी संशय, जानें कारण