राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट में यात्री के साथ मिला जिंदा कारतूस, पुलिस की पूछताछ जारी

By सुयश भट्ट | Aug 11, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीआईएसएफ ने भोज एयरपोर्ट पर एक यात्री को बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। यात्री को पकड़ने के बाद उसे गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। और अब मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है।

इसे भी पढ़ें:पुलिस आरक्षक लापता,पत्र सोशल मीडिया पर वायरल,अधिकारियों ने साधी चुप्पी 

आपको बता दें कि 55 वर्षीय श्रीकांत खंडेवाल इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद जा रहा था। जिसके बाद एयरपोर्ट में सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान उसके बैग से 15 जिंदा कारतूस मिले। दरअसल 15 अगस्त के पहले इतनी बड़ी संख्या में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया।

वहीं जब बिजनेसमैन खंडेलवाल ने जब रिवॉल्वर का लाइसेंस दिखाया तो वो एक्सपायर हो चुका था। उसके कारतूस को जब्त कर लिया गया। खंडेलवाल का कहना था कि बैग में कई माह से कारतूस रखे थे, जो एयरपोर्ट पर आने से पहले देख नहीं सके और कारतूस साथ में आ गए थे।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का भोपाल दौरा, सीएम समेत कई मंत्रियों से की मुलाकात 

वहीं सीआईएसएफ ने उसे पकड़कर गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। जहां अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी उसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही इतनी बड़ी संख्या में उसने कारतूस क्यों रखे थे। हालांकि 15 अगस्त को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं।

प्रमुख खबरें

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट