Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका, लिटन दास हुए बाहर

By Kusum | Aug 30, 2023

एशिया कप 2023 से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास वायरल बुखार के कारण टीम से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह अनामुल हक को शामिल किया गया है। 


वहीं लिटन दास के टीम से बाहर होने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, बीसीबी के चयन पैनल ने 30 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी अनामुल हक बिजॉय को लिटन दास की जगह टीम में शामिल किया है। लिटन की उपलब्धता ना होने के कारण हमें एक टॉप क्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी जो विकेट कीपिंग भी कर सके। जिसके लिए लिटन की जगह अनामुल को मंजूरी मिल गई है। 

 

एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला 

बता दें कि, अनामुल ने अभी तक 44 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1254 रन बनाए हैं। इन पारियों में उनके तीन शतक भी शामिल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में भारत के खिलाफ खेला था। इसके अलावा एशिया कप 2023 में बांग्लादेश का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 31 अगस्त को कैंडी में होगा। इसके लिए बांग्लादेश की टीम यहां पहुंच चुकी है। 


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष मिन्हाजुल ओबेदीन ने कहा कि, अनामुल घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वालों में से रहे हैं। हमने बांग्लादेश टाइगर्स प्रोग्राम में उनकी मॉनेटरिंग की थी।


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी