मुंबई। अभिनेत्री लीजा हैडन ने इंस्टाग्राम पर अपने गर्भवती होने की जानकारी दी। लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भावस्था की एक तस्वीर साझा कर अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ''विनम्र शुरूआत''। ‘हाउसफुल3’, ‘क्वीन’, ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में अपने छोटे-छोटे किरदारों से बालीवुड में पहचान बनाने वाली लीजा ने पिछले साल अक्तूबर में डिनो लालवानी से शादी की थी।
डीनो लालवानी पाकिस्तान मूल के ब्रितानी उद्योगपति गुल्लू लालवानी के बेटे हैं।